कोरोना प्रकोप को रोकने की रणनीति पर काम करें अधिकारी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा है कि कोरोना के प्रकोप को रोकने और पीड़ित लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए अधिकारी सुचिंतित रणनीति के तहत काम करें। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि उपलब्ध संसाधनों का विवेकपूर्ण ढंग से इस्तेमाल किया जाए।  श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं इससे बचाव तथा संक्रमितों के इलाज आदि की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर और भोपाल सहित सभी जिलों में कोरोना के असर को रोकने के लिए सभी संभव उपाय किए जाना चाहिए। श्री चौहान ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी संबंधित जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए यह जरूरी है कि लॉकडाउन की स्थिति की प्रतिदिन समीक्षा की जाए। सभी जिलों से सतत संवाद कायम रखा जाए। श्री चौहान ने कहा कि संबंधित जिला प्रशासन आवश्यकतानुसार सख्त कदम उठाएं ताकि हालात काबू में रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आवश्यक है कि तस्वीर पूरी तरह साफ हो, जिससे प्रशासन अपेक्षानुसार समय रहते अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कर सके। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के बड़े शहरों के अलावा शिवपुरी, खरगोन, मुरैना, बड़वानी, विदिशा और रायसेन जिलों की स्थितियों पर सतत नजर रखी जाए। उन्होंने विभिन्न जिलों में किराना तथा रोजाना की जरूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।


मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि आवश्यक सामग्री आदि को लेकर दिक्कतें नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने सेम्पलिंग और टेस्टिंग के बारे में भी ब्यौरा तलब किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश में कोरोना जाँच की लैब केपेसिटी में इजाफा करने का निर्णय लिया गया। श्री चौहान ने कहा कि सेम्पल कलेक्शन में निर्धारित गाईडलाइन्स का पूरा ध्यान रखा जाए। गंभीर मरीजों को ही डेडिकेटेड हॉस्पिटल्स में रखा जाए। 


वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान भी उपस्थित थे। 


Popular posts
मुख्यमंत्री श्री चौहान के आग्रह पर जारी है सहयोग का सिलसिला राष्ट्रभाषा प्रचार समिति और बाल निकेतन ट्रस्ट ने दिए दो-दो लाख भोपाल : सोमवार, अप्रैल 13, 2020, 19:29 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अनुरोध पर प्रदेश के न सिर्फ औद्योगिक संस्थान बल्कि साहित्यिक, सांस्कृतिक संगठन भी कोरोना संकट में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति ने पूर्व में एक लाख रूपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की थी। समिति द्वारा आज फिर एक लाख रूपये की राशि जमा कराई है। इस तरह राष्ट्र भाषा प्रचार समिति ने कुल दो लाख रुपए का आर्थिक सहयोग कोरोना से निपटने के लिए प्रदान किया है। समिति ने एक सप्ताह में यह राशि एकत्र की। एक अन्य संस्था बाल निकेतन ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दो लाख रूपये की सहयोग राशि जमा कराई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न संस्थाओं से कहा है कि कोरोना वायरस संकट को समाप्त करने के लिये हम सब मिलकर समाधान का मार्ग निकाल रहे हैं। श्री चौहान ने इस विपदा के समय आर्थिक सहयोग करने वाले उद्योगपतियों और संगठनों का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अन्य संस्थाओं से भी मुख्यमंत्री सहायता कोष के खाता क्रमांक-10078152483, IFSC कोड SBIN0001056 में सहयोग राशि जमा कर सहयोग करने का आग्रह किया है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हम जीतेंगे कोरोना से युद्ध - मुख्यमंत्री श्री चौहान
तबादले / राजनीतिक उठापटक के बीच सिंधिया के प्रभाव वाले जिलों के कलेक्‍टर बदले गए
मप्र / चार दशक से दो दलोंं की राजनीति में बंटा जयविलास अब भाजपामय
अन्नदाताओं से खरीदा जाएगा अन्न का हर एक दाना : मुख्यमंत्री श्री चौहान